Pauri Garhwal: सार्वजनिक जगहों पर जलाएं अलावः DM

पौड़ी। शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कैम्प कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से नगर निकाय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों में आज से ही अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद की नगर निकायों के अधिकारियों को शीतलहर व ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए सार्वजनिक, भीड़ वाले अन्य संभावित जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निराश्रितों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों, रेलवे स्टेशनों, धर्मशालाओं में भी अलाव जलाने को कहा।
वहीं जिलाधिकारी ने निराश्रित गौवंशों व गौशालाओं में रह रहे गौवंशों के लिए भी ठंड से बचने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने पशुपालन विभाग से अस्थायी शेड शैड़ों की व्यवस्था करने को भी कहा है। डीएम ने अधिकारियों को प्रतिदिन अलाव की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
वर्चुअल बैठक में नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी गौरव भसीन, अधिशासी अधिकारी नगर पंचासयत जोंक स्वर्गाश्रम मंजू चौहान, सतपुली सीमा रावत समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।