जम्मू कश्मीर के पंचायत प्रतिनिधियों ने देखा प्रतीतनगर का विकास

रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। जम्मू कश्मीर के आठ जिलों से आए पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ग्रामसभा प्रतीतनगर के विकास कार्यों को देखा। उन्होंने यहां पंचायत राज व्यवस्था, ग्राम विकास की योजनाओं और पंचायत प्रतिनिधियों के काम के तौर तरीकों की जानकारी हासिल की।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, अनंतनाग, शोपियां, बांदीपुरा, श्रीनगर, गांदरबल और बडगाम जनपदों से आए 62 पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों का प्रतीतनगर ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत किया गया। यहां ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुकरेती और मुकेश पांडे ने उन्हें मनरेगा, पंचायत घर, आंगनबाड़ी,, बारातघर, सामुदायिक केंद्र आदि के निर्माण के अलावा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
दल के राज्य समन्वयक शब्जार अहमद ने कहा कि उत्तराखंड में पंचायत राज व्यवस्था काफी सशक्त है। जिससे जानने और सीखने के लिए कश्मीर सरकार ने उन्हें यहां भेजा है। कहा कि यहां के तौर-तरीकों को हम अपनी पंचायतों में लागू करने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल, उपप्रधान अंजना चौहान, बीडीसी बबीता रावत, आशु सैनी के अलावा कश्मीरी दल में शामिल ग्राम प्रधान नजीर अहमद खान, मोहमद अयूब हाजी, निर्मल सिंह, अब्दुल रहीम बट, बशीर अहमद मीर, नजीर खान, रियाज खान, फारुख खान, लतीफ खान, नाहिदा, नशीमा, तब्बसुम, शमीमा आदि मौजूद थे।