शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। एनएसएस के स्वयंसेवियों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश के आईएसबीटी रोड, चंद्रभागा नदी और कुम्हारबाड़ा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने करीब 6 कुंतल प्लास्टिक और कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए नगर निगम के सुपुर्द किया।
शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल, पलाश सामाजिक संस्था दिल्ली यूनिवर्सिटी और अविरल प्रोजेक्ट की पहल पर एनएसएस के 25 और पलाश के 20 वॉलिंटियर्स ने स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने चंद्रभागा नदी क्षेत्र में कूड़ा एकत्र कर निगम के सफाई मित्रों के माध्यम से डंपिंग जोन तक पहुंचाया।
इसबीच स्वयंसेवियों और सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने आसपास के लोगों से कूड़ा निर्धारित डस्टबिन में जमा करने, खुले में ना फेंकने, प्लास्टिक कूड़े को अलग से रखने को जागरूक किया। साथ ही इससे उपजने वाले रोगों और पर्यावरणीय समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्हें शहर के साथ ही गंगा स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।
अभियान में एनएसएस अधिकारी विजय पाल सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, पलाश के मोहित रोहिल्ला, सहेज, तनुश्री, संतोष मिश्रा, वैशाली विश्वास, संजना, मेघना, प्रियांशु त्यागी, डॉ0 रचना, अविरल प्रोजेक्ट के राहुल, मृदुल, नताशा, आदि शामिल थे।