
नैनीताल। चोपड़ा ज्योलीकोट के ग्राम दांगड में आंगन में खेल रही एक 5 साल की मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कर दिया बच्ची को हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार सदमें में है।
जानकारी के मुताबिक चोपड़ा निवासी मोहन सिंह की पांच वर्षीय बेटी राखी शाम के वक्त घर के आंगन में खेल रही थी। तभी करीब छह बजे पास ही घात लगाए बैठे गुलदार ने उसपर हमला कर दिया। गुलदार बालिका को उठाकर ले जाता, तभी परिजनों ने देख लिया। तत्काल परिजन बिना डरे गुलदार पर झपट पड़े और किसी तरह से बच्ची को उसके चुंगल से छुड़ा लिया।
इसके बाद बालिका को उपचार के लिए तत्काल हल्द्वानी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का फैली हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।