उत्तराखंड

विधायक की कार रोकी, गनर की वर्दी फटी

उधमसिंहनगर। गोठा गांव को राजस्व ग्राम घोषित कराने की मांग को लेकर आंदोलित ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा को रास्ते में रोक लिया। इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौराकर लौट रहे थे। इसबीच जब विधायक के गनर ने ग्रामीणों को हटाने की कोशिश की तो ग्रामीणों की उनसे हाथापाई हो गई। जिसमें वर्दी फटने के साथ गनर घायल हो गए। मामले में गनर ने छह ग्रामीणों के खिलाफ नामजद और 15 अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कराया है। गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्रीय विधायक बहुगुणा बुधवार को लौका, गोठा, गुरुनानक नगरी में बाढ़ प्रभावितों से मिलने गए थे। वहां से लौटते वक्त गोठा गांव में ग्रामीणों ने उनका वाहन रोक दिया। ग्रामीण राजस्व गांव की मांग करने लगे। गनर अमित ने बताया कि वह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रास्ता खाली करने की अपील कर रहे थे। इसी बीच प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। ग्रामीणों ने गनर की वर्दी फाड़ डाली और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि ग्रामीण गनर को जान से मारने की धमकी देने लगे। मारपीट में गनर घायल हो गया।

विधायक की सूचना पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने मौके पर पहुंचकर उनका वाहन निकलवाया। इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात गनर की तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ नामजद और 15 अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button