Almora: गांवों को नगरपालिका में शामिल करने का विरोध

अल्मोड़ा। नगरपालिका के नए परिसीमन का विरोध तेज हो गया है। हवालबाग ब्लॉक की 25 ग्राम पंचायतों को पालिका में मिलाने के विरोध में करीब 25 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया।
माल रोड स्थित गांधी पार्क में धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि गांवों को पालिका में शामिल करने के प्रस्ताव को शासन को ंभेजने से पहले उनकी राय नहीं ली गई। कहा कि सरकार लोगों पर अनावश्यक बोझ डालने के लिए गांवों को पालिका में मिलाने का जबरन प्रयास कर रही है। इसे किसी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों ने चेताया कि गांवों को पालिका में मिला गया, तो वह सड़क से लेकर न्यायालय तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने सरकार से परिसीमन का यह प्रस्ताव वापस लेने की मांग की है। वहीं, इस आंदोलन को क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने भी समर्थन दिया है।
मौके पर प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष धीरेंद्र गैलाकोटी, पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष हरीश कनवाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट, हरीश रावत, मनोज लटवाल, राजेंद्र सिंह, नवीन बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, देव सिंह भोजक, हरेंद्र प्रसाद शैली, पंकज खुल्बे, हरीश राम, बहादुर सिंह, कृपाल राम, महेंद्र बिष्ट, सुंदर सिंह, जीवन सिंह, अजय बिष्ट, आदि मौजूद थे।