उत्तराखंडसियासत

लैंसडाउन विधानसभा को मिली 90 करोड़ की सौगात

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया 15 योजनाओं का शिलान्यास, 2 का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ लागत की 15 योजनाओं का शिलान्यास और 2 योजनाओं का लोकार्पण किया। कहा कि हम ग्रामोउदय से उत्तराखंड उदय की ओर बढ़ रहें हैं। समाज की आखिरी व्यक्ति के विकास के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है। कहा कि मातृशक्ति और युवाओं के सहयोग से ही राज्य का विकास संभव है।

सीएम धामी ने लैसंडाउन विधानसभा के नैनीडांडा स्थित महाविद्यालय पटोटिया परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों को यह सौगात दी। कहा कि यह अमर शहीद जनरल बिपिन रावत की भूमि है। उत्तराखंड का विकास जनरल रावत के सपनों के अनुसार हो इस पर हम कार्य करेंगे। कहा कि हमारी सरकार ने बीते 5 महीने में 500 से अधिक फैसले लिए हैं।

उन्होंने कहा आज जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ वे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। कहा, पौड़ी गढ़वाल के प्रत्येक गांव में मूलभूत सुविधाएं पहुंचे इस पर कार्य किया जा रहा है। कहा कि पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा, जो पर्यटन स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नंबर वन बनेगा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने सरकार की विकास कार्यों की जानकारी दी और सीएम धामी की कार्यशैली को सराहा। विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि इस 90 करोड़ की योजनाओं के शुभारंभ से क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद जगी है। इस दौरान सीएम ने 5 महिलाओं को महालक्ष्मी किट और 10 स्वयं सहायता समूह को चेक वितरण भी किया।

मौके पर ब्लॉक प्रमुख नैनीडांडा प्रशांत कुमार, डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी पी रेणुका देवी, सीडीओ प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।

इन योजनाओं का लोकार्पण
लैंसडाउन के अंतर्गत विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय रिखणीखाल लागत राशि 40.06 लाख और विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय नैनीडांडा लागत 21.10 लाख की योजना का लोकार्पण।

इनका हुआ शिलान्यास
केंद्रीय सड़क अवसरंचना के अंतर्गत पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड रिखणीखाल में स्व. जगमोहन सिंह मोटर मार्ग(एनएच 9) का सुधारीकरण का कार्य लागत 2019.57 लाख, केंद्रीय अवसंरचना के अंतर्गत मरचोला सुरईखेत बैंजरों पोखड़ा सतपुली पौड़ी राजमार्ग 32 के सुधारीकरण कार्य लागत 1194.30 लाख, विकासखंड नैनीडांडा हल्दुखाल मोटर मार्ग के स्थान काली नदी (कांडी) से राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय चमाडा तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य ( द्वितीय चरण स्टेज-1) लागत रुपए 64.03 लाख, विकास खंड नैनीडाडा के अंतर्गत राष्ट्रीय मार्ग संख्या 121 स्थित ढाकरीखाल तोक से कसोना विचला होते हुए चौकीखाल तक सड़क का निर्माण कार्य द्वितीय चरण स्टेज 1 लागत रुपए 34.56 लाख, केंद्रीय अवसंरचना निधि के अंतर्गत घुमाकोट पिपली मोटर मार्ग में डिफेक्ट केटिंग, रिटेनिंग वाल, स्कपर, सुधारीकरण कार्य लागत 197.89 लाख, रिखणीखाल में रेवा रिखणीखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना लागत रुपए 2791.98 लाख, चेवाड़ा ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना लागत 910.50 लाख, नैनीडांडा की आदलीखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना लागत रुपए 814.26 लाख, रिखणीखाल कोटरीसैंण पेयजल योजना लागत रुपए 132.21 लाख, जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धपुर का प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 91.66 लाख, जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय इन्टर कालेज सिद्धपुर का 03 कक्ष-कक्षा निर्माण 42.18 लाख, रिखणीखाल के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज सिद्धखाल का भवन निर्माण लागत 180.38 लाख, विकासखण्ड रिखणीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बड़खेत का 04 कक्षा-कक्ष निर्माण लागत 77.94 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट में सभागार का निर्माण कार्य लागत रुपए 196.86 लाख एवं विकासखंड रिखणीखाल मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य लागत रूपए 97.31 लाख का शिलान्यास किया।

इस बारे की घोषणा
कोटा पिंजोली मोटर मार्ग का डामरीकरण, पाणीसैण मोटर मार्ग व डामरीकरण, जडाऊखांद से मजेडा बैंड मोटर मार्ग का डामरीकरण, खाल्यूंडांडा से अपोला सड़क का डामरीकरण, नैनीडांडा मिनी स्टेडियम का विस्तारीकरण, पर्यटन आवास गृह नैनीडांडा, महेली से थवाडा सड़क निर्माण, द्वारीभोंन सड़क का डामरीकरण, डोलियाखाल स्यालखम्भ-चमाड़ा मोटर मार्ग विस्तारीकरण, हल्दुखाल कमन्दा मोटर मार्ग का डामरीकरण, 03 एनएम सेन्टर सारी जयहरीखाल ब्लॉक, बिरखेत चौवाड़ा नैनीडांडा ब्लॉक, तोलियों डांडा रिखणीखाल ब्लॉक आदि की घोषणा की। जबकि कारगिल बीर सैनिक के नाम बसडा बूंगा के नाम कारगिल शहीद वीर सैनिक भरत सिंह नेगी के नाम पर रखने की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!