![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/10/film-kanjus-makkhichoos-1-600x470.jpg)
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। अभिनेता कुणाल खेमू, चरित्र अभिनेता अलका अमीन और पीयूस मिश्रा इनदिनों योगनगरी ऋषिकेश में हिंदी ‘कंजूस मक्खीचूस’ की शूटिंग में आए हुए हैं। उन्हें जहां योगनगरी की लोकेशन पसंद आ रही है, वहीं वह उत्तराखंड के पहाड़ी पकवानों का भी लुत्फ भी उठा रहे हैं। अगले कुछ दिन ऋषिकेश में रहकर वे अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग करते नजर आएंगे।
एक दिन पहले दून मार्ग स्थित होटल द अमेरिस में निदेशक और अन्य लोगों ने बॉलीवुड के कलाकारों का भव्य स्वागत किया। तीर्थनगरी की लोकेशन देखने बाद सभी कलाकारों को यहां का नैसर्गिक सौंदर्य खूब भाया है। कुणाल खेमू तो यहां प्राकृतिक खूबसूरती, आध्यात्मिक वातावरण को देख और महसूस कर गदगद हैं। खेमू ने यहां के सौंदर्य को अपने कैमरे में कैद कर उसे शेयर भी किया है।
कुणाल के साथ ही अलका अमीन और पीयूष मिश्रा अगले कुछ दिन हिंदी फिल्म ‘कंजूस मक्खीचूस’ में अलग-अलग किरदारों पर सीन्स को फिल्माएंगे। फिल्म निर्माता किरण शर्मा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग त्रिवेणीघाट, लक्ष्मणझूला, रामझूला, स्वर्गाश्रम आदि स्थानों पर की जाएगी।
होटल के निदेशक अक्षत गोयल ने बताया कि होटल में कुणाल के साथ ही फिल्म के सहयोगी कलाकारों और टीम को पहाड़ी व्यंजनों में झंगोरे की खीर, चैंसू, काफली, मूले की थिच्वाणी, मंडुवे की रोटी परोसे गए। जो कि उन्हें खूब पसंद आ रहे हैं।
कुणाल के योगनगरी में होने की खबर के बाद उनके प्रशंसक लगातार उन्हें मिलने को होटल और शूटिंग की लोकेशन पर पहुंच रहे हैं। अभिनेता भी सेल्फी खिचवाकर अपने प्रशंसकों निराश नहीं कर रहे।