खिर्सूः मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया 17 योजनाओं का शिलान्यास

पौड़ी। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड खिर्सू को विकास की दिशा में बड़ी सौगात मिली है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यहां शिक्षा, पेयजल और सड़क निर्माण से जुड़ी 17 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण, पेयजल टैंकों के निर्माण और संपर्क मार्गों के निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन योजनाओं के पूरा होने से खिर्सू ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर और जीवन गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह, सुमाड़ी, नवाखाल, मरखोड़ा, देवलगढ़ और कठुली, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उल्ली और प्राथमिक विद्यालय कमेड़ा के सौन्दर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सुमाड़ी-खण्डाह मार्ग, श्रीनगर-खिर्सू से जलेथा और मसूड़ गांव के लिए नए सड़क संपर्क मार्गों का निर्माण, ग्रामसभा ग्वाड़, कोठगी और कठूली में पेयजल टैंकों के निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज कठुली में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। विकासखंड खिर्सू के आवासीय भवनों के जीर्णोद्धार कार्यों की नींव भी रखी गई।
रावत ने कहा कि ग्रामीण स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल मिल सके। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में खिर्सू को मॉडल ब्लॉक के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां शिक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहलें की जाएंगी।
इसके उपरांत मंत्री ने नवनिर्वाचित प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
