उत्तराखंडचारधाम

केदारनाथ यात्राः 20 महिला समूहों ने ऐसे कमाए करीब ₹44 लाख

Kedarnath Yatra 2022: इसवर्ष चारधाम यात्रा कई मायनों में उपलब्धियों भरी रही। यात्रा के दौरान जहां यात्रियों की संख्या के पुराने सारे रिकॉर्ड ब्रेक हुए, वहीं आमदनी के लिहाज से यात्रा से जुड़े हर किसी ने कुछ न कुछ लाभ ही कमाया। ऐसे ही रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ यात्रा के लिए प्रसाद और स्थानीय उत्पादों के साथ रेस्तरां व कैफे संचालित कर 20 महिला समूहों ने करीब 44 लाख रुपये का कारोबार किया।

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि बाबा केदारनाथ यात्रा के दौरान इसवर्ष तीर्थयात्रियों को स्थानीय उत्पादों से निर्मित प्रसाद, बाबा केदारनाथ के सोविनियर उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा स्थानीय शहद, हर्बल धूप समेत अन्य कई उत्पाद महिलाओं ने तैयार किए। उन्होंने सरस रेस्तरां और हिलांस कैफे भी यात्रा मार्ग पर संचालित किए। कहा कि करीब 20 महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं ने यात्रा से जुड़कर आत्मनिर्भरता के संदेश को मजबूत किया। बताया कि महिलाओं ने केदारनाथ में प्रसाद से 43.50 लाख रुपये की आमदनी की।

उन्होंने बताया कि जनपद में 20 महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा चौलाई के लड्डू, हर्बल धूप, चूरमा, बेलपत्री, शहद, जूट एवं रेशम के बैग तैयार किए गए। इसके अलावा गंगाजल के लिए पात्र और मंदिर की भस्म भी प्रसाद पैकेज का हिस्सा रहे। पूरे पैकेज की कीमत 250 रुपये थी। जिसके अतिरिक्त 50 रुपये मंदिर समिति एवं हैली कंपनियों को रॉयल्टी दी जाती है।

उधर एनआरएलएम के ब्लॉक समन्वयक ने बताया कि देवीधार उन्नत्ति क्लस्टर ने पूरी यात्रा के दौरान आंनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से प्रसाद बेचकर करीब 42 रुपए का कारोबार किया है। वर्ष 2017 में प्रसाद योजना शुरू होने से पहले चौलाई का उत्पादन बेहद सीमित हो गया था जबकि अब इसके उत्पादन में बढोतरी हुई है।

बताया कि वे 55 रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसानों से चौलाई की खरीद करते हैं। अगले वर्ष के लिए 100 कुंतल चौलाई की खरीद के लिए किसानों को उत्पादन करने को कहा गया है। इसके अलावा बेलपत्री का उत्पादन करने वाले किसानों को भी योजना का सीधा लाभ मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button