Kedarnath: अवरूद्ध पैदल मार्ग खुला, आवाजाही हुई सुचारू
घोड़ा पड़ाव के आगे लैंड स्लाइड से कुछ घंटे बंद रहा रास्ता, रोके गए थे यात्री

Kedarnath Yatra 2022: रुद्रप्रयाग। केदारनाथ के लिए गौरीकुंड में घोड़ा पड़ाव से आगे अवरूद्ध पैदल मार्ग को दुरुस्त कर तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया गया है। पैदल मार्ग के बंद होने से मंगवलवार को गौरीकुंड समेत विभिन्न पड़ावों पर करीब 10 हजार श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने से रोक दिया गया था।
बता दें कि मंगलवार को गौरीकुंड में घोड़ा पड़ाव से कुछ दूर केदारनाथ पैदल मार्ग भूस्खलन और पत्थर गिरने के वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते गौरीकुंड समेत कई पड़ावों पर केदारनाथ जाने और वापस लौटने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से रोक दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने की सूचना के तत्काल बाद प्रशासन ने मजदूरों के साथ टीम को मौके पर भेजा। कई घंटों की मशक्कत के बाद रास्ते को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। जिसके बाद केदारनाथ जाने और आने वाले यात्री अपने गंतत्वों की ओर रवाना हो सके।
डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने पैदल मार्ग के अवरूद्ध होने और कुछ घंटों बाद खुलने की जानकारी साझा की। बताया कि अब यात्रा सुचारू हो चुकी है। उन्होंने बताया की बार-बार लैंड स्लाइड की आशंका और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर दिया गया है।