Joshimath: मौसम के कारण मुश्किल भरे हो सकते हैं चार दिन

Joshimath Sinking : जोशीमठ में भू धंसाव के संकट के बीच मौसम के पूर्वानुमान के चलते अगले चार दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए सभी एजेंसियों को और नागरिकों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पूर्वानुमान के मुताबिक 19 से 24 जनवरी के बीच चार दिन (19, 20, 23 और 24 जनवरी) जोशीमठ समेत चमोली, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में जोरदार बारिश और बर्फबारी की आशंका है।
इन चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने से मौसम के पैटर्न में बदलाव की संभावना है। 19 और 20 जनवरी को बारिश तथा 23 और 24 जनवरी को बर्फबारी होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सरकार, प्रशासन और जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहना होगा।\