ऋषिकेश

हृषिकेश बसंतोत्सवः रक्तदान शिविर में 223 यूनिट ब्लड डोनेट

कला प्रतियोतिगता में बच्चों ने कैनवास पर उकेरे विभिन्न विषयों के चित्र

ऋषिकेश। हृषिकेश बसंतोत्सव 2023 के दूसरे दिन स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्न शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 223 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मेले के इसके अलावा कला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया।

बुधवार को झंडा चौक स्थित भरत मंदिर परिसर में आयोजित द्वषिकेश बसंतोत्सव के दूसरे दिन ट्रस्ट की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर को एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. नीतू सिंह ने शुभारंभ किया। शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट, एम्स ऋषिकेश और राजकीय चिकित्सालय की चिकित्सकीय टीमों ने सहयोग दिया। इस दौरान 300 लोगां ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। जिनमें से 223 लोग ही रक्तदान के काबिल पाए गए। जिनसे तीनों ही अस्पतालों की टीमों ने क्रमशः 108, 92 और 23 यूनिट ब्लड एकत्र किया।

शिविर में संयोजक राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने रक्तदान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कहा कि एक रक्तदान से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। साथ ही एक रक्तदान से लाल और सफेद रक्त कण, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा भी अलग-अलग दिया जा सकता है। सभी को जीवन में रक्तदान करते रहनरा चाहिए। इस कार्य में प्रवीन रावत और विवेक शर्मा ने योगदान दिया।

इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, मेला संयोजक हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, विनय उनियाल, धीरेंद्र जोशी, जयेंद्र रमोला, मेजर गोविंद सिंह रावत, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, विजयलक्ष्मी शर्मा, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, राधा रमोला, ललित मोहन मिश्रा, दीपिका अग्रवाल, सुमित पंवार, डीबीपीएस रावत, शिवकुमार गौतम, दीपक भारद्वाज, केशव पोरवाल, सनिल रावत, रंजन अंथवाल, धनंजय रांगड़, रचित अग्रवाल, अमित चटर्जी, रमेश बुटोला आदि मौजूद रहे।

कला प्रतियोगिता में सत्यम और नीतू रहे अव्वल
रोटरी क्लब के संयोजन में आयोजित बसंतोत्सव कला प्रतियोगिता का क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने उद्घाटन किया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने कैनवास पर अपने पसंदीदा रंगों के साथ विभिन्न विषयों से जुड़े चित्रों को उकेरा। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सत्यम यादव पुष्पा वडेरा ढालवाला नपे प्रथम, अनीश कुमार ओंकारानंद स्कूल ने द्वितीय, आदित्य बिष्ट निर्मल ज्ञान दान एकेडमी श्यामपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं जूनियर वर्ग में नीतू राजभर खुशी चैरिटेबल सोसायटी पहले, तनुश्री देवनाथ ओंमकारानंद सरस्वती निलयम दूसरे और इशिका सैनी श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रही।

गढ़वाली संध्या में मंगलेश और अंजू ने बांधा समा
बसंतोत्सव के पहले दिन की शाम गायक मंगलेश डंगवाल और गायिका अंजू बिष्ट के नाम रही। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने किया। मंगलेश डंगवाल ने अपने चर्चित गीतों सरुली मेरु जिया लगिगे, सिल्की बांद, नौकरी तेरा बाना और जागर से श्रोता-दर्शकों को जमकर मनोरंजन किया। अंजू बिष्ट ने भी बारामासा, खुद लगेगी मैत की, लगेगी मंडाण और तेरी मेरी माया आदि गीतों पर जमकर तालियां बटोरी। बारिश के बाद भी दर्शक दीर्घा देररात तक भरी रही। मौके पर महापौर अनीता ममगाईं, दीप शर्मा, विनय उनियाल, मेजर गोविंद सिंह रावत, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत, मदन शर्मा, अंजु रस्तोगी, पंकज शर्मा, महेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button