Rishikesh: निर्मल आश्रम अस्पताल के हेल्थ कैप में उमड़ी मरीजों की भीड़

ऋषिकेश। महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज के मार्गदर्शन में निर्मल आश्रम अस्पताल ने स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में 900 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श और दवाईयां दी गई।
चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 901 व्यक्तियों का पंजीकरण हुआ। इस दौरान मेडिसिन विभाग में 294, शल्य चिकित्सा में 85, अस्थि रोग में 120, स्त्री रोग में 67, दन्त रोग में 26, बाल रोग में 157, ई.एन.टी. में 122, यूरोलॉजी में 31 रोगियों की जांच की गई। शिविर में निःशुल्क ब्लड शुगर, एचबी, ई.सी.जी जांच और दवाई वितरण भी किया गया।
डॉ.शर्मा ने बताया कि अस्पताल में सुसज्जित डॉक्टरों की टीम दिन-रात आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है। शहर के केंद्र में स्थित यह तीन मंजिला अस्पताल, तीन भव्य इमारतों में फैला हुआ है। इसमें 12 चिकित्सा विभाग एवं सहयोगी विभाग कार्यरत हैं। ग्रामीण और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को अस्पताल परिसर से बाहर अन्य जगह जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
उन्होंने बताया कि आई.पी.डी. विभाग में 7 आधुनिक वार्ड हैं, जिनमें पुरुष एवं स्त्री जनरल वार्ड, जच्चा-बच्चा वार्ड, प्राइवेट व डीलक्स वार्ड, पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड शामिल हैं। सभी वार्डों में कार्डियक मॉनिटर, बाई-पैप, वेंटिलेटर, एन.आई.सी.यू में एडवांस्ड नियोनेटल हाई वॉल्यूम वेंटिलेटर और सी-पैप जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा अस्पताल में हर बिस्तर पर ऑक्सीजन और सक्शन की सुविधा सेंट्रलाइज़ पाइपलाइन द्वारा उपलब्ध है।
डॉ अजय शर्मा ने बताया कि अस्पताल 90 बिस्तरों तक भर्ती क्षमता है। कहा, “हमारा उद्देश्य ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, ताकि उन्हें बेहतर उपचार और सहायक थेरेपी के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता न पड़े।”