![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/01/Harish-Rawat-file-Nomination-lalkua.jpg)
Uttarakhand Election 2022: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत (Harish Rawat) ने आज लालकुआ विधानसभा (Lalkua Assembly) के लिए अपना नामांकन किया। पर्चा दाखिल करने के बाद हरदा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अपने पूर्व सेवक हरीश रावत को मौका देना चाहती है। वह इसबार कोई गलती नहीं करेंगे।
लालकुआ विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंच पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य हरीश दुर्गापाल भी मौजूद रहे। रावत ने कहा कि लालकुआ के जनता उन्हें अपना आशीर्वाद जरूर देगी। बोले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। इसबार लड़ाई उत्तराखंड को बचाने की नीतियों की है।
बता दें, कि कांग्रेस पार्टी ने पहले हरीश रावत को रामनगर सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था। लेकिन रामनगर में उनके धुर विरोधी रंजीत रावत के बागी तेवरों के चलते पार्टी ने हरदा को रामनगर से लालकुआ रवाना कर दिया। जिसके बाद अब लालकुआ सीट खासी चर्चा में आ चुकी है।
हालांकि लालकुआ सीट पर घोषित प्रत्याशी संध्या डालाकोटी का टिकट काटने जाने से भी असंतोष के स्वर उभर रहे हैं। यहां तक कि बताया जा रहा है कि संध्या डालाकोटी ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन जमा करा दिया है। इससे पहले हरीश रावत भी उन्हें मनाने गए थे, लेकिन बात नहीं बनी।
नामांकन के बाद हरीश रावत ने मीडिया से कहा कि कहा कि वो इस चुनाव में कोई गलती नहीं करेंगे। उत्तराखण्ड की जनता अपने पूर्व सेवक हरीश रावत को मौका देना चाहती है।