Haridwar Panchayat Elections: जनपद हरिद्वार में आखिरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों काऐलान हो गया। पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। जिसके मुताबिक 26 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। जबकि 28 सितंबर को मतगणना शुरू होगी। चुनाव में मद्देनजर जनपद में गुरुवार से आचार संहिता लागू हो जाएगी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 6 सिंतबर को नामांकन के साथ ही शुरू हो जाएगी। 9 सिंतबर को नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी, जबकि 12 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके अगले दिन 13 सिंतबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। जिसके बाद 26 सिंतबर को मतदान और 28 को परिणाम जारी होंगे।
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिसूचना के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियां पूरी कर चुका है। जिले को 17 जोन और 138 सेक्टर में बांटा जाएगा। मतदान के लिए 1491 बूथ बनाएं जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया के संपादन में 24 नोडल अधिकारी, 40 प्रभारी अधिकारी और करीब 9000 कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।
जनपद के छह विकासखंडों के 318 ग्राम पंचायत, 3722 पंचायत सदस्य, 221 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 44 जिला पंचायत सदस्यों के चयन के लिए चुनाव होना है। चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन और चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य जिपंस मुख्यालय, तो ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और बीडीसी के नामांकन व चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया संबंधित ब्लॉक में संपन्न होगी।