खुलासाः अपहरण के बाद की पैथोलॉजिस्ट की हत्या
परिजनों से मांगी थी किडनैपरों ने 70 लाख रुपये की फिरौती
Crime News Haridwar : पुलिस ने बहादराबाद थाना क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब संचालक के अपहरण के बाद हत्या का खुलासा कर दिया है। हिरासत में लिए गए दो संदिग्धों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपियो ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले गला दबाकर कार्तिक की हत्या की थी।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी। बताया कि बहादराबाद निवासी प्रेमचंद द्वारा दी गई तहरीर में उन्होंने अपने बेटे कार्तिक के 12 जनवरी की सुबह से अपनी पैथोलोजी लैब से गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज पर कार्तिक की तलाश शुरू की।
इस घटनाक्रम में तब नया मोड़ आया जब कार्तिक के मोबाइल से ही उसकी मां को किसी अनजान व्यक्ति ने कॉल कर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी। साथ ही पुलिस को न बताने की चेतावनी दी। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस ने कई टीमें गठित की। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और मोबाइल से ट्रांजैक्शन के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिन्होंने सारी सच्चाई उगल दी।
बताया कि उन्होंने कार्तिक की हत्या एक दिन पहले ही गला दबाकर की थी। दोनों अभियुक्त निपेंद्र और शहादत बिजनौर के रहने वाले हैं। वह कार्तिक के साथ ही कार्य करते थे। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।