उत्तराखंड

माकपा नेता आरसी धीमान का निधन, सैकड़ों ने दी श्रद्धांजलि

हरिद्वार (चित्रवीर क्षेत्री)। सड़क हादसे में घायल कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड आरसी धीमान का निधन हो गया। कनखल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीटू कार्यालय बीएचईएल में अंतिम दर्शन के दौरान सैकड़ों लोगां ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वामपंथ से जुड़े लोगों ने उनके अवसान को मजदूर वर्गों और कम्यूनिस्ट आंदोलनों के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

बता दें कि 28 सितम्बर को देहरादून में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की रैली से लौटते समय डोईवाला में एक सड़क दुर्घटना के दौरान कॉ. आरसी धीमान घायल हो गए थे। उन्हें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया था। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर को भेल हरिद्वार स्थित सीटू कार्यालय लाया गया। जहां सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसके बाद कनखल स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उनकी दो बेटियां, बड़े भाई सुरेश धीमान, परिजन और सैकड़ों की संख्या में विभिन्न वाम संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे। वाम वर्क्स का कहना था कि हमने एक मृदृभाषी, ईमानदार, किसानों और मजदूरों का हितैषी जुझारू वामपंथी नेता खो दिया है। वाम आंदोलन के लिए यह एक बड़ी क्षति है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव एडवोकेट गंगाधर नौटियाल, जनवादी महिला समिति की प्रांतीय नेत्री एडवोकेट इंदु नौडियाल, सीटू के राज्य सचिव एडवोकेट लेखराज सिंह, सीपीआई (एम) के प्रांतीय नेता कृष्ण गुनियाल, हरिद्वार के जिला कार्यकारी मंत्री आरपी जखमोला, सीटू के जिलाध्यक्ष पीडी बलूनी, कामरेड लालददीन, केपी केष्टवाल, सन्त कुमार, कयूम खान, उस्मान अली, दिलदार अब्बासी, अशोक चौधरी, सुरेंदर कुमार, मजदूर नेता आनंदमणि नौटियाल, पत्रकार रतनमणी डोभाल, सीपीआई के जिला मंत्री मुनारिका यादव, एमएस वर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button