मंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता इमरान को किया सम्मानित

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता इमरान को सम्मानित किया। कहा कि इमरान जैसे प्रतिभाशाली बच्चे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की शान हैं।
शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इमरान ने खेल के जरिए अन्य युवाओं के लिए को भी रास्ता दिखाया है। कहा कि युवाओं को भी नशे की बजाए खेलों की दुनिया में अपना भविष्य तलाशना चाहिए। इमरान का देश विदेश में नाम कमाना उन्हें प्रेरणा देगा।
बता दें कि मायाकुंड निवासी इमरान ने 11 अक्टूबर को मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के अंदर 18 में प्रतिभाग किया था। जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया। इमरान अभी तक 6 नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभा कर चुके हैं। मौके पर पार्षद विकास तेवतिया, सरदार मंगा सिंह आदि भी मौजूद थे।