सरकार पत्रकारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध: डीजी सूचना
• हरिद्वार प्रेस क्लब में डीजी सूचना बंशीधर तिवारी का जोरदार स्वागत

हरिद्वार। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कहा कि उत्तराखंड सरकार पत्रकारों को हरसंभव सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पत्रकार कल्याण का कॉर्पस फंड दोगुना कर जरूरतमंद पत्रकारों को हर संभव आर्थिक मदद पहुंचाने की दिशा में कार्य किया है। पत्रकार पेंशन राशि बढ़ाने, पत्रकारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा व आवासीय सुविधा दिए जाने की दिशा में सरकार कार्यरत है।
हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचने पर डीजी सूचना का अध्यक्ष अमित शर्मा, महासचिव डॉ प्रदीप जोशी, जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम ने स्वागत किया। इस दौरान डीजी सूचना ने प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा लिमिटेड रिसोर्स में बेहद व्यवस्थित ढ़ंग से प्रेस क्लब की व्यवस्थाएं बनाने के लिए लब के सदस्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि वास्तव में उत्तराखंड में हरिद्वार प्रेस क्लब की एक अपनी पहचान है। उसी पहचान को प्रेस क्लब के पदाधिकारी बरकरार रखे हैं। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि 38 वर्षों से प्रेस क्लब निरंतर प्रगति की ओर है। यह भविष्य के पत्रकारों के लिए बड़ा आदर्श व मार्गदर्शक साबित होगा।
मौके पर प्रेस क्लब ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकरएक ज्ञापन भी डीजी को सौंपा। मौके पर पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, अविक्षित रमन, दीपक नौटियाल, श्रवण झा, रामचन्द्र कन्नौजिया, कुलभूषण शर्मा, पंकज कौशिक, अश्वनी अरोड़ा, सुभाष कपिल, बालकृष्ण शास्त्री आदि मौजूद थे।