उत्तराखंड

पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत ने पहाड़ी पर चढ़कर बचाई जान

EX CM Trivendra Singh Rawat: पौड़ी से कोटद्वार आ रहे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को उसवक्त जान बचाने के लिए एक पहाड़ पर चढ़ना पड़ा, जब जंगल से निकलकर अचानक एक हाथी उनके काफिले के आगे आ गया। पूर्व सीएम के काफिले के आगे हाथी आने की खबर लगते ही वन विभाग में हड़कंप मंच गया। वनकर्मियों के हवाई फायर और पटाखों के जरिए हाथी को किसी तरह खदेड़ा गया।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को पौड़ी से कोटद्वार आ रहे थे। इसबीच कोटद्वार-दुगड्डा के बीच उनके काफिले के टूट गदेरे के करीब पहुंचते ही अचानक से एक जंगली हाथी सड़क पर आ गया। जिसके चलते काफिला रुक गया।

पूर्व सीएम रावत अपने वाहन में बैठकर हाथी के निकलने का इंतजार कर रहे थे, कि इसबीच हाथी उनकी तरफ आने लगा। आनन-फानन में वह और उनके साथी वाहनों से निकलकर जान बचाने के लिए तेजी से एक पहाड़ी पर चढ़ गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने हाथी को खदेड़ने के लिए हवाई फायर के साथ ही पटाखे फोड़े, जिसके बाद ही हाथी जंगल में लौटा। जिसपर सबने राहत की सांस ली। इस दौरान पूर्व सीएम का काफिला आधा घंटे तक रुका रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button