
ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने शुक्रवार को वार्ड संख्या 25 आवास विकास और कचहरी परिसर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने कहा कि ऋषिकेश की जनता अब बदलाव चाहती है। जनता ने महसूस किया है कि अब समय आ गया है जब शहर में सही नेतृत्व और वास्तविक परिवर्तन हो। कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के हितों को सर्वोपरि माना है और हम यही बदलाव लेकर आएंगे।
उन्होंने कहा नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम ऋषिकेश के विकास की दिशा में काम करेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति, बिजली, सड़कें और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हमारी प्राथमिकता होगी। साथ ही पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में भी हम कई योजनाएं लाएंगे जिससे ऋषिकेश को और अधिक पहचान मिले।
दीपक प्रताप जाटव ने यह भी कहा कि ऋषिकेश की जनता को अब बदलाव का एहसास हो चुका है। वह कांग्रेस के नेतृत्व में एक नया और समृद्ध ऋषिकेश देखना चाहती है। हम सभी को साथ लेकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे और जनता को हर मोर्चे पर बेहतर सुविधाएं देंगे।
उन्होंने कहा आज ऋषिकेश के लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि सिर्फ कांग्रेस ही ऋषिकेश को एक बेहतर भविष्य दे सकती है।



