उत्तराखंड

Doiwala: विद्या मंदिर के पूर्व छात्र परिषद की टोलियों को गठन

Doiwala News : डोईवाला। सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व छात्र परिषद का विद्यालय, नगर, जिला व प्रांत स्तर पर टोली का गठन किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, शिशु शिक्षा समिति के सह प्रदेश निरीक्षक विनोद, पूर्व छात्र परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक संजय गोस्वामी, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व छात्र परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश कीर्ति शर्मा, उत्तराखंड प्रांत संयोजक प्रियांश का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि विद्या भारती में संस्कारपरक शिक्षा दी जाती है। जिसके चलते इनके द्वारा संचालित विद्यालयों से शिक्षा लेने वाले बच्चे दुनिया में बुलंदियों को छू रहे हैं और अपने नगर, समाज व परिजनों का नाम रोशन करते हैं।

उत्तराखंड से आए हुए प्रधानाचार्यो कलीराम भट्ट, रामपाल, गुरु प्रसाद व डोईवाला विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश के निर्देशन में टोलियों का गठन किया गया।

इसमें मयंक शर्मा को प्रांत सह संयोजक, राजकुमार बत्रा को देहरादून जिला संयोजक, प्रगति नेगी व नरेश तिवारी को जिला सह संयोजक, देहरादून नगर संयोजक यशवंत, विकासनगर से रवि मित्तल व दिव्या नगोटी को सह संयोजक, ऋषिकेश से राघव व श्वेता शर्मा को सह संयोजक, बाबूगढ़ विद्यालय मंदिर से हरीश वर्मा को संयोजक व प्रज्ञा चौरसिया, काजल, अरविंद प्रताप व भारत कालरा को सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया। बैठक का संचालन संयोजक अभिषेक परगाई ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button