Uttarakhand: भाजपा में शामिल हुए ‘धनै’, ‘काला’ और ‘पीके’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दिलाई सदस्यता, साथ में सैकड़ों समर्थक

Politics Of Uttarakhand : देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का कूनबा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। जहां पूराने नेता वापस लौट रहे हैं, वहीं अन्य दलों के कदावर नेता भी लगातार बीजेपी शामिल हो रहे हैं। आज टिहरी के कदावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै (Dinesh Dhanai) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा को ज्वाइन किया। वहीं श्रीनगर के सामाजिक कार्यकर्ता और यूकेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके मोहन काला (Mohan Kala), पछवादून में कांग्रेस नेता पीके अग्रवाल (PK Aggarwal) ने भी समर्थकों संग भाजपा का दामना थामा।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं और समर्थकों का तांता लगा रहा है। सुबह कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पीके अग्रवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट (Mahendra Prasad Bhatt) ने सदस्यता दिलाई। वहीं दोपहर में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन की।
उधर, श्रीनगर से सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहन काला के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी बीजेपी का दामन थामा। इस दौरान भाजपा कार्यालय जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। समर्थकों ने अपने नेताओं के जयकारे भी लगाए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर पूर्व केबिनट मंत्री दिनेश धनै को उनके लगभग दो हजार समर्थकों और श्रीनगर से मोहन काला को सैकड़ों समर्थकों समेत पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।