
ऋषिकेश। मंत्री और एक युवक के बीच मारपीट प्रकरण में कांग्रेस महानगर इकाई ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। जिसमें राज्यपाल से एफआईआर में मंत्री का नाम जोड़ने और मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की गई है।
गुरुवार को तहसील परिसर में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसजनों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके स्टाफ और गनर द्वारा एक युवक के साथ की गई मारपीटी की निंदा कीं। कहा कि इससे पहले भी वह कई विवादों से घिरे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हालिया मारपीट के प्रकरण में पुलिस ने युवक की नामजद तहरीर के बाद भी पुलिस ने एफआईआर से मंत्री और गनर का नाम हटाकर सिर्फ पीआरओ का नाम जोड़ा है। जबकि संबंधित वीडियो क्लिप्स में मंत्री युवक की पिटाई करते साफ दिख रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से दोषियों को सजा देने और मंत्री अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।
मौके पर जयेन्द्र रमोला, नीलम तिवारी, विमला रावत, अरविंद जैन, मदन मोहन शर्मा, प्रदीप जैन, शकुंतला शर्मा, भगवान सिंह पंवार, शैलेंद्र बिष्ट, दीपक जाटव, अभिनव मलिक, विक्रम भंडारी, सरोजनी थपलियाल, उमा ओबरॉय, मालती तिवारी, कमलेश शर्मा, सावित्री देवी, करम चन्द, विजय राणा, नरेंद्र रांगड़, बीएस पयाल, कपिल शर्मा, प्रदीप चंद्र, सुभाष जखमोला, गौरव यादव, मनीष जाटव, ऋषि सिंघल, प्रवीण जाटव, रामकुमार भतालिये, विनोद रतूड़ी, प्रवीण गर्ग, सुमेर सिंह, मुकेश वत्स, गौरव कुमार, इमरान ख़ान आदि मौजूद थे।