पति की हत्या को पत्नी ने प्रेमी के साथ दी थी सुपारी
पुलिस ने किया पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
Crime News: देहरादून। पुलिस ने गुच्चुपानी में पत्थरों से कुचल कर 30 वर्षीय युवक की हत्या का खुलासा किया। हत्या के आरोप में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। बताया गया कि युवक की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी।
Wife conspired to kill husband
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुच्चुपानी में मिली 30 वर्षीय मोहसिन की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश उसकी पत्नी शीबा उर्फ सीमा ने प्रेमी के साथ रची थी। वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने यूपी के तीन बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी।
खुलासे के मुताबिक 27 नवंबर को बागपत से तीन बदमाशों को पहले शीबा ने अपने प्रेमी साबिर और रईस नाम के युवक से मिलाया। इसके बाद 29 नवंबर को उन्होंने मोहसिन को गुच्चुपानी जंगल में ले जाकर पहले खूब शराब पिलाई। फिर सभी ने मिलकर पत्थरों से उसके सिर को बुरी तरह कुचल कर निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्यारों के पास से एडवांस के रूप में मिली 3500 रुपये की रकम और हत्या में इस्तेमाल पत्थर को बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीनों अरशद, शाहरुख और रवि को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश बागपत के रहने वाले हैं। वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी साबिर अली को मेंहूवाला देहरादून, मृतक की पत्नी शीबा को पटेलनगर देहरादून के गिरफ्तार कर लिया है।