देहरादून। हरियाणा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार में अचानक आग लगने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कार सवार दो युवक समय रहते बाहर निकल गए।
हादसा करीब 3 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। हरियाणा से दो युवक मसूरी घूमने आए थे। मसूरी किमाड़ी बाइपास रोड पर अचानक उनकी कार फोर्ड फिगो संख्या HR 06 AB 0519 में आग लग गई। देखते ही देखते कार धूं धूं जलकर पूरी तरह से डैमेज हो गई।
कार में आग लगने के दौरान किमाड़ी बाइपास रोड के दोनों छोर पर पूरा ट्रैफिक थम गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गई। थाना कैंट प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि हादसे का शिकार हुई इस कार में हरियाणा जिंद जनपद के ग्राम बाघखेड़ा निवासी जयवीर सिंह और नरेश नाम के युवक सवार थे। दोनों युवक सुरक्षित हैं।