Car Accident : देहरादून। कालसी में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। दिल्ली और गाजियाबाद निवासी कार सवार चकराता घूमने जा रहे थे।
शनिवार सुबह कंट्रोल रूम से थाना कालसी को 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक कार के करीब लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने की खबर मिली। तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पता चला कि एक स्विफ्ट डिजायर कार UP14 CA 3336 चकराता जा रही थी। जिसमें 4 लोग सवार थे। घटना में 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
घायल कार सवार ने जानकारी दी, सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे। बीती रात्रि समय करीब 11.30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दौरान वह वाहन से बाहर छिटक गया। सुबह 6.30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन चालक ने देखने पर कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस ने घायल को उपचार के लिए विकासनगर अस्पताल भेजा। मृतकों के शव रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर पंचनामें के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों में ऋषभ जैन (27) पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद, सूरज कश्यप (27) निवासी ग्राम दुघई, गाजियाबाद, और लवलीना वर्मा (40) पत्नी निशांत वर्मा निवासी छोटा बाजार शाहदरा, दिल्ली शामिल हैं। घायल का नाम ज्ञानेंद्र सैनी (48) पुत्र नरपत सिंह निवासी 361 मातीवाला, गाजियाबाद है।