Dehradun News: देहरादून। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 12 को प्रस्तावित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 15 कंपनियां युवाओं को प्लेसमेंट देंगी। इच्छुक युवाओं के लिए शनिवार से ऑफलाइन पंजीकर शुरू हो गया है। युवाओं को पंजीकरण के लिए अपने आवश्यक दस्तावेजों की मूल और फोटोकॉपी साथ लानी होगी।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने यह जानकारी दी है। बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं को पहले एंप्लायमेंट ऑफिस में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो चुकी है, जो कि 11 जुलाई की शाम चार बजे तक जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र की 15 कंपनियां करीब 350 युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। बताया कि मेले में आने वाले बेरोजगार युवाओं को पंजीकरण के लिए अपने मूल प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी, सेवायोजन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, पहचान संबंधी दस्तावेज और पासपोर्ट फोटो साथ लानी अनिवार्य हैं।