
देहरादून। दून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में आज बड़े सड़क हादसे की खबर है। तेज रफ्तार दौड़ते एक बेकाबू ट्रक ने चंद्रमणि चौक पर कई बाइक, स्कूटी सवारों और रेहड़ी पटरी वालों को कूचल डाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और कई अन्य के घायल होने की सूचना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे हुआ। जब सहारनपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने चंद्रमणि चौक पर कई लोगों को कूचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक की चपेट में कई बाइक और स्कूटी सवारों के अलावा सड़क किनारे रेहड़ी पटरी वाले भी आ गए। कई लोग ट्रक के नीचे फंस गए।
सूचना के बाद आननफानन में मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने हादसे के शिकार लोगों को किसी तरह ट्रक के नीचे से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। हादसे में अब तक एक की मौत और कई अन्य के घायल होने की जानकारी है। इनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद पटेलनगर क्षेत्र में सड़क पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा। एक्सीडेंट का शुरूआती कारण हादसे ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। विस्तृत कारणों को जानने के लिए पुलिस पड़ताल में जुट गई है।