देहरादून। जनपद के 10 विधानसभाओं की ईवीएम और वीवीपैट मशीनें त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच स्ट्रांगरूम में रख दी गई हैं। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी को तैनात किया गया है। आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज पहुंचकर स्ट्रांगरूम और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रदेश के साथ ही जनपद में 14 फरवरी को मतदान के बाद देररात से ही ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ पोलिंग पार्टियों का रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज पहुंचना शुरू हो गया था। ईवीएम मशीनों के लिए यहीं पर स्ट्रांगरूम स्थापित किया गया है। जिसकी सुरक्षा में आईटीबीपी को तैनात किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा को तीन स्तर पर सुनिश्चित किया गया है। ताकि ईवीएम मशीनों में कहीं से भी सेंध न लग सके।
आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम आर राजेश कुमार ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज पहुंच कर व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने स्ट्रांगरूम की त्रिचक्रीय सुरक्षा व्यवस्था, स्थापित लाइव सीसीटीवी कैमरा आदि के निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जनपद की सभी विधानसभाओं से पोलिंग पार्टियां लौट चुकी हैं। चकराता से पोलिंग पार्टियों को पहुंचने में अधिक वक्त लगा। जिसके बाद यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है। बताया कि 10 मार्च को कॉलेज में ही काउंटिंग होनी है। इसके लिए नगर निगम द्वारा क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है।