देहरादूनः जागरूकता शिविर में बुजुर्ग पेंशनरों हुए सम्मानित

देहरादून। मुख्य कोषागार में पेंशन जागरूकता और चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम सविन बंसल ने राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित किया। वहीं जिलाधिकारी ने जिला योजना से निर्मित ‘आरोहण’ सभागार का लोकार्पण करने के अलावा मुख्य कोषागार कार्यालय के लिए 10 नए कम्प्यूटरों की मंजूदरी दी।
मंगलवार को शिविर का शुभारंभ करते हुए डीएम सविन बंसल ने राज्य आंदोलनकारी गायत्री ढौडियाल, कौशल्या रावत, सरोज सिंह बहुगुणा, राजेश्वर समेत 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुकीं पेंशनर प्रेमवती डोभाल को पुष्पगुच्छ, शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गायत्री ढौडियाल को मौके पर ही पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) की आधिकारिक मंजूरी प्रदान की गई।
जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि कोषागार आने वाले प्रत्येक बुजुर्ग पेंशनर को सम्मानपूर्वक उनका अधिकार मिलना चाहिए। इसी उद्देश्य से कोषागार को और अधिक सरल, स्वच्छ एवं सुविधाजनक बनाया गया है। उन्होंने पेंशनरों को स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन जीने, सामाजिक मेलजोल बनाए रखने तथा अपने अनुभवों से समाज को योगदान देने की प्रेरणा दी।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने शिविर को उपयोगी बताते हुए कहा कि उप कोषागारों के माध्यम से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक पेंशनरों तक आवश्यक जानकारी पहुंचे।
मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर कोषागार में फेसिलिटेशन हॉल, दिव्यांगजन व महिला शौचालय, पार्किंग शेड और ‘‘आरोहण’’ सभागार का निर्माण किया गया है, जिससे पेंशनरों को बेहतर सुविधा मिल रही है।
शिविर में पेंशनरों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, साइबर सुरक्षा, आयकर नियमों व चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी जानकारी प्रदान की गई। अधिकारियों ने बताया कि कोषागार देहरादून के तहत लगभग 21,000 पेंशनर पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।



