देहरादूनः यातायात दबाव कम करने को प्रभावी कदम उठाने की जरूरत
मुख्य सचिव ने देहरादून मोबिलिटी प्लान पर अधिकारियों के साथ की समीक्षा

देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में देहरादून मोबिलिटी प्लान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। कहा कि शहर में लगातार बढ़ रहे यातायात दबाव और संकुलन को कम करने के लिए योजनाबद्ध और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने आढ़त बाजार, इंदिरा मार्केट समेत शहर के प्रमुख क्षेत्रों से जुड़े कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी भी ली।
मुख्य सचिव ने निरंजनपुर मंडी को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को वैकल्पिक स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही आढ़त बाजार के पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने को कहा। निर्देश दिए कि इसके लिए 20 जनवरी तक शासनादेश जारी कर दिया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शहर के छह प्रमुख जंक्शनों के सुधार के लिए 15 जनवरी तक जीओ जारी करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि अब तक बनी सभी पार्किंग का 100 प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम द्वारा लागू ऑन-रोड पार्किंग व्यवस्था को अन्य मार्गों पर भी लागू करने की बात कही, ताकि लोग सड़कों के बजाय निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें।
मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को दिसंबर माह में एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) का पंजीकरण कराने और जनवरी में इसकी पहली बोर्ड बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आशारोड़ी में सीज वाहनों के लिए बनाई जा रही पार्किंग को शीघ्र शुरू करने को भी कहा।
इसके अलावा उम्टा द्वारा तैयार मोबिलिटी प्लान के तहत चिन्हित नए पार्किंग स्थलों की ग्राउंड ट्रुथिंग कराने और परेड ग्राउंड में अंडरग्राउंड पार्किंग की फीजिबिलिटी जांच शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने शहर में बिना अनुमति लगे अवैध तारों को हटाने और जहां अंडरग्राउंड केबलिंग पूर्ण हो चुकी है, वहां सड़कों की तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव अहमद इकबाल, विनीत कुमार, एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी, एसएसपी अजय सिंह आदि मौजूद रहे।



