Rishikesh: हरिनाम संकीर्तन में बही भजनों की गंगा
सोमेश्वर महादेव मंदिर में राधा माधव संकीर्तन ने प्रस्तुत किए भजन

ऋषिकेश। सोमेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत मंगलवार को हरिनाम संकीर्तन आयोजित किया गया। राधा माधव संकीर्तन दल ने भजनों की शृंखला प्रस्तुत कर धर्मप्रेमियों को विभोर किया।
बनखंडी स्थित महादेव मंदिर में 5 फरवरी से आरंभ महाशिवरात्रि महोत्सव 2023 में श्रीराम कथा के बाद मंगलवार को हरिनाम संकीर्तन का मेयर अनिता ममगाईं, महंत रामेश्वर गिरी, डॉ. हरीश धींगरा, ललित जिंदल ने शुभारंभ किया। इस दौरान हरिनाम संकीर्तन में सोनीपत हरियाणा से आए राजीव शास्त्री का स्वागत किया गया।
जिसके बाद राधा माधव संकीर्तन दल ने गणेश वंदना से आरंभ संकीर्तन में भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी के अलावा धार्मिक भजनों की शृंखलाबद्ध प्रस्तुतियां दी। भजनों से पांडाल का समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया। धर्मप्रेमियों ने संकीर्तन से खुद को जोड़ दिया। श्रोता विभोर होकर झूम उठे।
इस अवसर पर राधा माधव संकीर्तन के अध्यक्ष इंद्रमोहन पाहवा, श्याम अरोड़ा, राजेंद्र सेठी, हरीश गुल्हाटी, राजन, गुलशन तलवार, सागर अरोड़ा, केशव मुल्तानी आदि मौजूद थे।