Dehradun: डीएम ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
परेड ग्राउंड में कार्यदायी संस्थाओं को दिए तेजी से काम पूरा करने के निर्देश
Dehradun News : देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को तैयारियों से जुड़ी सभी कामों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को डीएम सोनिका 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के निरीक्षण को परेड ग्राउंड पहुंची। उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों का निर्देशित किया कि परेड ग्राउंड में संचालित सभी निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मंच, टैंट, बैरिंकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत व्यवस्था, पेयजल निगम पेयजल आदि व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। वहीं नगर निगम को शहर और आयोजन स्थल में सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण दौरान अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, मुख्य व्यैक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह, स्मार्ट सिटी के सीजीएम जगमोहन चौहान, गिरीश पुंडीर के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।