
देहरादून। उत्तराखंड में फिर से कोरोना की दस्तक बाद शासन प्रशासन हरकत में आ गया है। कोविड संक्रमण के नियंत्रण, बचाव और रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने डीएम कैंप ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण के बढते प्रकरणों के दृष्टिगत चिकित्सालयों में उपलब्ध उपकरण और सुविधाओं को सक्रिय रखा जाए। अस्पतालों में बेड, आक्सीजन आदि व्यवस्थाओं की समय पर जांच कर ली जाए। अस्पतालों में संक्रमण न फैले इसके लिए सरकारी व निजी चिकित्सालयों में कोविड गाइडलाइन के तहत व्यवस्थाएं बनाने को निर्देशित किया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि अभी जो मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं, वे को-मोर्बिटी अवस्था वाले हैं। सामान्य संक्रमित मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करने की आवश्यकता नही पड़ रही है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, एमओआईसी, नगर निगम और नगर पालिका को अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार और जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने को कहा।
डीएम सोनिका ने आमजन से घबराने की बजाए कोविड एप्रोसिएट बिहेवियर का पालन करने को कहा। लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों और चिकित्सालयों में मास्क पहनने, सेनिटाइजर का उपयोग करने, हाथ साबुन से धोते रहने, आसपास सफाई रखने और केंद्र व राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का अनुपालन करने की अपील की है।
बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. शिखा जंगपांगी, डॉ. सीएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक राजेन्द्र रावत, नगर निगम देहरादून के अधिकारियों समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।