देहरादूनः फरियादियों ने दर्ज कराई 105 शिकायतें

देहरादून। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सोमवार को 105 शिकायतें प्राप्त हुई। अधिकांश शिकायतें भूमि और आपसी विवाद से जुड़ी हुई थी।
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन में भूमि विवादों के अलावा एमडीडीए, दुग्ध, विद्युत, पेयजल निगम, सिचांई, आर्थिक सहायता, एनएच 72 मुआवजा आदि की शिकायतें आई। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण व कब्जे पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम भूमि कब्जामुक्त करने के निर्देश दिए।
एक महिला फरियादी ने बताया कि ठाकुरपुर प्रेमनगर सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है। तहसील विकासनगर से आदेश के बाद भी आज तक रास्ता कब्जा मुक्त नहीं हुआ है। एडीएम ने एसडीएम विकासनगर से एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है। वहीं बापूग्राम ऋषिकेश में सार्वजनिक रास्ते पर कब्जे के मामले में अधीक्षण अभियंता से रिपोर्ट मांगी गई है। तरला आमवाला में क्षेत्रवासियों द्वारा सीवर लाइन की मांग पर अधीशासी अभियंता जल निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
ग्राम सभावाला निवासी कुल्दन सिंह ने बताया कि एनएच-72 में अधिग्रहित उनकी जमीन का मुआवजा नही मिला है। जिस पर एसएलएओ को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। दुग्ध संघ में सुपरवाइजर भुवन भास्कर ने बताया कि विभाग द्वारा उनकी किसी अन्य कार्मिक के स्थान पर जून 2024 से नवम्बर 2025 तक दुग्ध उत्पाद पदार्थ आपूर्ति की रुपये 40 हजार वेतन से कटौती कर दी गई है, जिस पर सहायक निदेशक दुग्ध को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
सरस्वती विहार निवासी दिनेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान किराये दी थी, जिसका अनुबन्ध मार्च माह में समाप्त हो गया लेकिन किरायेदार दुकान खाली नही कर रहा है और न किराया दे रहा है। जिस पर पुलिस विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
मौके पर एसडीएम अपूर्वा सिंह, उपनगर आयुक्त गौरव कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, अधिशासी अभियंता विद्युत राकेश कुमार समेत शिक्षा, एमडीडीए, सिंचाई आदि के आधिकारी मौजूद थे।