
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को परेड ग्राउंड पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि पीएम 4 दिसंबर को 30 हजार करोड़ रुपये की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
इसबीच सीएम ने परेड ग्राउंड में जनसभा की तैयारियों को बारीकी से देखा और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि पीएम 26 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और 4 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
सीएम धामी ने कहा कि पीएम की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में जबरदस्त उत्साह है। शहर से लेकर गांवों तक सब तैयारियों में जुटे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूर्व में रैली की तैयारियों की समीक्षा भी कर चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, भाजपा संगठन महामंत्री अजय कुमार, आईजी इंटेलीजेंस संजय गुज्याल, जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें, कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा सियासी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिशों में जुट गई है। पहले भी पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे कर चुके हैं।
4 दिसंबर को पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली के लिए भाजपा ने प्रदेशभर से 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उसी के दृष्टिगत परेड ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है। तैयारियों में तमाम सरकारी अमला जुट चुका है।