
चमोली गढ़वाल। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर बदरीनाथ से लौट रही एक कार बिरही के पास अनियंत्रित होकर खाई में लटक गई। हादसे में कार चालक के अलकनंदा नदी में गिरने की आशंका है। जबकि कार में सवार उसकी पत्नी सुरक्षित बताई गई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात बदरीनाथ से महाराष्ट्र निवासी पति पत्नी दर्शन कर कार से वापस लौट रहे थे। करीब रात दो बजे बदरीनाथ राजमार्ग पर बिरही के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में लटक गई। इस दौरान कार का दरवाजा खुलने से चालक अनूप अलकनंदा नदी में गिर गया। जबकि पत्नी तृप्ति कार में ही सुरक्षित मिली।
बताया गया कि हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ मौके पर पहुंची। लेकिन गहरा अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू शुरू नहीं हो सका। शनिवार सुबह रेस्क्यू चलाया गया। लेकिन फिलहाल चालक अनूप का कोई सुराग नहीं लगा है।