Breaking News: पूर्व सीएम हरीश रावत जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती
एक दिन पहले बाजपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी उनकी कार

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बुधवार देर शाम जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एक दिन पहले बाजपुर में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर गई थी। जिसके बाद उन्हें और कार सवार दो अन्य को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार देर शाम चिकित्सकों ने पूर्व सीएम हरीश रावत के चेकअप के बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि उनकी गर्दन और कमर में चोट आई है। बताया गया कि उन्हें एहतियातन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय पूर्व सीएम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे का कारण सामने से तेज लाइट पड़ना बताया गया है। उस वक्त उनके साथ कर्णप्रयाग के पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमल रावत और अजय शर्मा को भी चोटें आई। जबकि कार चालक सुरेंद्र और पीएसओ नितिन मलिक सुरक्षित रहे।