
Guide Course: देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विभाग से युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। युवा कम ऊंचाई वाले पर्वतों में गाइडिंग के लिए कोर्स कर सकते हैं। उन्हें नेहरु पर्वतारोहण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक युवा विभाग के देहरादून ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने दी है। बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा राज्य के युवक-युवतियां के लिए लो एल्टीट्यूड गाइड कोर्स (Low Altitude Guide Course) प्रस्तावित है। इसके लिए नेहरु पर्वतारोहरण संस्थान में पहला बैच 16 से 22 नवंबर और दूसरा 24 से 30 नवंबर तक आयोजित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इच्छुक युवा क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय, 45 गांधी रोड, देहरादून से आवेदन फार्म ले और जमा कर सकते हैं। बताया कि प्रशिक्षणार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जाएगा।