दिवाली के दिन बेसहारा बच्चों के बीच पहुंचे सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिवाली के दिन आज ’अपना घर’ बाल महिला उत्थान समिति के एक कार्यक्रम में अनाथ और बेसहारा बच्चों के बीच पहुंचे। इस दौरान सीएम ने बच्चों की बनाए सामान को देखा और उनकी प्रतिभा की सराहना भी की। साथ ही ऐसे बच्चों की मदद की बात भी कही।
सोमवार को ’अपना घर’ बाल महिला उत्थान समिति के दीपावली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनाथ और बेसहारा बच्चों से मिलकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। कहा कि ऐसे बच्चों के लिए सरकार हरसंभव मदद देगी।
इस दौरान सीएम ने बच्चों के बनाए सामान को देखने के साथ ही बच्चों के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना भी की। मौके पर डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला और सुरेश गड़िया भी मौजूद थे।