Action: ₹15 के लालच में कटा ₹50 हजार का चालान
देहरादून। जिले में शराब की एक अधिकृत दुकान संचालक को MRP से अधिक दाम पर शराब बेचना भारी पड़ गया। आबकारी विभाग के औचक निरीक्षण में ₹15 ओवररेटिंग होती मिली। जिस पर विभाग ने संबंधित का ₹50 हजार का चालान किया है।
बता दें कि जनपद में निर्धारित रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने की लगातार आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने जिला आबकारी अधिकारी को नियमित अभियान चलाकर शराब की अधिकृत दुकानों का औचक निरीक्षण के निर्देश दिए थे।
इसके बाद आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डांडा लखौंड स्थित शराब की दुकान पर ओवररेटिंग होती मिली। दुकान में शराब MRP से ₹15 अधिक पर बेची जा रही थी। जिसपर जिला आबकारी अधिकारी ने संबंधित अनुज्ञापी का ₹50 हजार का चालान काटा।
डीएम डॉ. आर राजेश कुमार के मुताबिक उन्हें विभिन्न माध्यमों से शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद जिला आबकारी अधिकारी को दुकानों का निरीक्षण करने और ओवररेटिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बताया कि ओवररेटिंग पर आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।