खेलदेश-विदेश

Sports: दिल्ली और हिमाचल ने किया स्वर्ण पदक पर कब्जा

देहरादून में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कब्बडी प्रतियोगिता संपन्न

Kabbadi Competition : देहरादून। केन्द्रीय सिविल सर्विसेज सांस्कृतिक एवं क्रीडा बोर्ड की पहल पर खेल विभाग उत्तराखंड की ओर से आयोजित अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कब्बडी प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली और महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।


परेड ग्राउंड स्थित न्यू मल्टी परपज हॉल मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की मौजूदगी में कब्बडी प्रतियोगिता का समापन हुआ। इससे पूर्व प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबलों में जीत के लिए प्रतिभागी टीमों ने खासा संघर्ष किया। पुरुष वर्ग का फाइनल केन्द्रीय सचिवालय दिल्ली और आरएसबी चेन्नई के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली ने चेन्नई को 38-27 अंकों से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता।


प्रतियोगिता के महिला वर्ग का फाइनल हिमाचल प्रदेश और आन्ध्र प्रदेश के बीच हुआ। जिसमें हिमाचल प्रदेश ने 40-12 अंको से आन्ध्र प्रदेश को परास्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं पुरूष वर्ग में तृतीय स्थान पर जयपुर और गुजरात की टीमें रही। जबकि महिला वर्ग में तृतीय स्थान आरएसबी कोलकत्ता और उड़ीसा की टीमों ने प्राप्त किया।


इस मौके पर सचिव खेल दीपेन्द्र चौधरी, निदेशक खेल जितेन्द्र कुमार सोनकर, कोषाध्यक्ष, उत्तराखंड ओलंपिक संघ महेश जोशी, सचिव कबड्डी एसोसिएशन उत्तराखंड चेतन जोशी, कनविनर (पुरूष) नई दिल्ली महक सिंह, कनविनर (महिला) नई दिल्ली कविता कुमारी, संयुक्त निदेशक खेल सतीश कुमार सार्की, संयुक्त निदेशक युवा कल्याण विभाग अजय अग्रवाल, उप निदेशक खेल सुरेश चन्द्र पाण्डे, उप निदेशक युवा कल्याण विभाग शक्ति सिंह, एसके जयराज, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता, सुनील कुमार डोभाल, अनुभाग अधिकारी भगवती प्रसाद डोमाल, समीक्षा अधिकारी खेल कमल शर्मा, निजी सचिव अनिल नेगी, सहायक समीक्षा अधिकारी राजीव नेगी, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज राजेश ममगाईं, जिला क्रीड़ा अधिकारी शवानी गुरुंग, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण प्रमोद चन्द्र पाण्डे, उप क्रीडा अधिकारी अनूप बिष्ट, दीपक रावत, रविन्द्र भंडारी, सहायक प्रशिक्षक अमित कटारिया, प्रदीप सिंह, माधुरी ज्याला, अविनाश कुंवर आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button