उत्तराखंडः चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बरपा आपदा का कहर
• बादल फटने से थराली बाजार और आसपास घरों में भरा मलबा

• एक युवती का शव बरामद, एक व्यक्ति लापता, 6 घायलों को भेजा एम्स
• मुख्यमंत्री कर रहे मॉनिटरिंग, डीएम मौके पर, प्रभावित राहत शिविरों में भेजे
Tharali Disaster : कर्णप्रयाग (चमोली गढ़वाल)। उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद आज जनपद चमोली की थराली तहसील में बादल फटने की घटना से तबाही मची है। थराली बाजार के साथ ही एसडीएम आवास और कई घरों व दुकानों को नुकसान पहुंचा है। हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौत की खबर है। जबकि घायलों को रेस्क्यू कर हेली सेवा के माध्यम से उपचार के लिए भेजा गया है। क्षेत्र में भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। घटनास्थल पर राहत व बचाव दलों के रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। सीएम उत्तराखंड भी घटना पर नजर रखे हुए हैं।
शुक्रवार देर रात टूनरी गदेरे में बादल फटने से थराली बाजार और आसपास के क्षेत्र में भारी मलबा आ गया। एसडीएम आवास और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दुकानों में मलबा भर गया। कई वाहन मलबे में दब गए। वहीं आसपास के क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है। तहसील परिसर, चेपड़ो बाजार, कोटदीप बाजार में मलबा घुस गया।
सूचना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, सेना, आईटीबीपी, एसएसबी और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू के दौरान सगवाड़ा की एक युवती का शव बरामद किया गया। जबकि चेपड़ो के एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। हादसे में 11 लोग घायल बताए गए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी भी मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
कुलसारी और चेपड़ो में बनाए रिलीफ सेंटर
प्रशासन ने आपदा प्रभावितों के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी और शहीद भवानीदत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो को रिलीफ सेंटर बनाया है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों के साथ ही राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। पीड़ितों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी चमोली, सीओ कर्णप्रयाग व सीएफओ चमोली मौके पर मौजूद रहकर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रशासन एवं पुलिस का प्रयास है कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को सुरक्षित आश्रय, भोजन एवं आवश्यक सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाए।
सीएम, सांसद और पूर्व सीएम ने ली जानकारी
थराली आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रशासन से जानकारी हासिल करने के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए मदद का भरोसा भी दिया है। सीएम ने बताया कि जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, पुलिस और अन्य रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी है। वह खुद स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं। सीएम धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी फोन पर बादल फटने की घटना और नुकसान की जानकारी ली।
इन क्षेत्रों के स्कूलों में रहा अवकाश
थराली आपदा और भारी बारिश के मद्देनजर आज थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।
छह घायलों को एयर एंबुलेंस से पहुंचाया एम्स
थराली आपदा के छह घायलों को इंटर कॉलेज चेपड़ो के मैदान से एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। इनमें बलवंत सिंह, गिरीश चंद्र, प्रकाश चंद्र, शम्भू प्रसाद, जसपाल सिंह व हेमवंत रावत शामिल थे।