अपराध

देहरादूनः IPL मैच में सट्टा लगाते 6 सटोरिए गिरफ्तार

Crime News Dehradun : देहरादून। रायपुर पुलिस ने सनराइजर हैदराबाद ओर पंजाब किंग्स के बीच IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में 3 मुख्य बुकी समेत 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 7,65,000 रुपये बरामद हुए हैं। उनके पांच बैंक खातों को फ्रीज कराने के साथ सट्टे में प्रयुक्त 9 मोबाइल भी सीज किए गए हैं।

डीआईजी/एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस को रायपुर में आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर ऑनलाइन सट्टाबाजी के आरोप में 6 लडकों को मौके पर पकड लिया। जिनमें इरशाद खान निवासी भगत सिंह कालोनी अधोईवाला रायपुर, सलीम पूरण बस्ती रायपुर, आसिफ निवासी संजय काँलोनी डालनवाला, शोयब निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर, वसीम भगत सिंह चौक अधोईवाला रायपुर और योगेश वर्मा चंदननगर कोतवाली नगर शामिल हैं।

इस दौरान उनके कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त 9 मोबाइल फोन, 25,900 रुपये नगद बरामद किए गए। इसके बाद उनके पांच बैंक खातों में सट्टे के कुल 7,65,000 रुपये फ्रीज कराए गए। उनके खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गो एक्सचेंज एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं। जिसकी आईडी और लिंक फिरोज अहमद निवासी करौदा कोतवाली जिला बिजनौर से ली गई है। बॉस से 22 हजार रुपये में एक लाख प्वाइंट खरीदते है और ऑनलाइन बेचकर सट्टा खिलाते है।

एसएसपी ने बताया कि उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीम ने एसपी क्राइम सर्वेश पंवार, एसपी सिटी सरिता डोबाल और सीओ रायपुर डीसी ढौंडियाल के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में कुन्दन राम थानाध्यक्ष रायपुर, नवीन जोशी एसएसआई, एसआई रमन बिष्ट, राजीव धारीवाल, कांस्टेबल सौरभ वालिया, सन्तोष कुमार, प्रमोद कुमार, धीरेन्द्र सिंह शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button