यूथ रेडक्रास के शिविर में 171 यूनिट ब्लड एकत्र
141 बार रक्तदान करने पर अनिल वर्मा मिला ‘रक्तदान नायक’ अवार्ड
Dehradun: महाकाल सेवा समिति और जिला यूथ रेडक्रास कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 117 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। शिविर के समापन पर अब तक 141 बार रक्तदान कर चुके रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को ‘रक्तदान नायक’ अवार्ड प्रदान किया गया।
सोमवार को श्रीझंडा साहिब दरबार परिसर में 12वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाता पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महन्त देवेंद्र दास ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। युवाओं को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से कम से कम तीन जिंदगियां बचाईं जा सकती हैं। कहा कि युवा हर तीन महीने में ब्लड डोनेशन कर सकता है। वहीं कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने रक्तदान के फायदे गिनाए।
समापन पर महंत देवेन्द्र दास ने अनिल वर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं शिविरों के आयोजन और सामाजिक कार्यों में उल्लेखीय योगदान के लिए कमेटी ने अध्यक्ष रोशन राणा को शॉल और गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं रक्तदाताओं को भी सम्मान पत्र व प्रतीक चिह्न दिए गए।
शिविर में राज्य रेडक्रास के महासचिव डॉ. एमएस अंसारी, जिला रेडक्रास सचिव कल्पना बिष्ट, महंत इंद्रेश हास्पिटल की डॉ. प्रीति मिश्रा, कोआर्डिनेटर अमित चन्द्रा, सहायक समन्वयक मोहित चावला, मेज़र प्रेमलता वर्मा, प्रबन्धन समिति सदस्य पद्मिनी मल्होत्रा, पुष्पा भल्ला, संजय गर्ग, सचिन आनंद, आलोक जैन, राजीव सच्चर, विश्वास डाबर, हेमराज, कृतिका राणा, अनुष्का राणा, अक्षत नागलिया, बाल किशन शर्मा, वैभव, संजीव गुप्ता आदि मौजूद थे।