इनदिनों पहाड़ों में बारिश कहर बन कर बरस रही है। पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ जानलेवा बना हुआ है। बीती रात अचानक हुण् भूस्खलन से कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। यहां मौजूद एक जेसीबी के मलबे के साथ सड़क से नीचे गिरने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग-श्रीनगर के बीच सिरोबगड़ कल से ही अवरूद्ध था। जिसके चलते कई वाहन इसके दोनों छोर पर रुके हुए थे। रात में अचानक ही पहाड़ी से मलबा गिरने लगा और देखते ही देखते कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। कुछ वाहन सड़क के किनारे लटक गए तो कुछ मलबे में दब गए। तस्वीरों में मलबे के कारण सड़क पर लटके वाहन साफ दिख रहे हैं।
गनीमत रही कि इनमें मौजूद लोगां ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्हें पूरी रात जागकर दहशत में ही गुजारनी पड़ी। बताया जा रहा है कि यहां मौजूद एक जेसीबी मलबे के साथ सड़क से नीचे गिर गई है। सुबह खबर लगने पर प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव में जुट गया। बताया जा रहा है कि बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को अभी रोका गया है।