Uttarakhand: सीएस संधु ने बदरी-केदार में निर्माण कार्यों लिया जायजा
दोनों धामों में अधिकारियों को दिए यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के खास निर्देश
CS Visit at Badari-Kedar: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंच कर जारी निर्माण कार्यों का जायजा लिया। केदार में उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य तेजी से पूरे करने के निर्देश दिए। वहीं, बदरीनाथ में निर्माण कार्यों की गति पर संतोष जताया। इसबीच उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखने को भी कहा।
मुख्य सचिव उत्तराखंड डॉ. एसएस संधु आज सबसे पहले केदारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि धाम में यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।
मुख्य सचिव ने धाम में तीर्थ पुरोहितों के लिए बन रहे आवासीय भवनों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा। इसबीच सीएस ने चिकित्सालय कंट्रोल सेंटर, संगम घाट, मंदिर समिति के प्रशासनिक भवन, आस्था पथ आदि के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।
उधर, बदरीनाथ में भी सीएस डॉ. संधु ने पुर्ननिर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कहा कि इतनी ऊंचाई पर जिस तेजी से निर्माण कार्य हो रहे हैं, वह सराहनीय है। जिनका उदाहरण अगले एक-दो साल में देश दुनिया लोग भी देंगे। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा, बिजली, पानी, मोबाइल कनेक्टिविटी को सुचारू रखने के संबंधित विभागों को भी निर्देशित किया।
वहीं, मुख्य सचिव ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त मेडिकल टीम की व्यवस्था करने और सड़क को 15 जून तक दुरस्त करने को भी कहा। दोनों धामों में निरीक्षण के बाद उन्होंने मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना भी की।
इस अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, डीएम चमोली हिमांशु खुराना, एसपी रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल, डिप्टी सीओ केदारनाथ योगेंद्र सिंह, सीडीओ चमोली वरुण चौधरी, एसपी चमोली श्वेता चौबे आदि मौजूद रहे।