
Road Accident : देहरादून। त्यूणी क्षेत्र में अटाल मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे की खबर है। आल्टो कार के खाई में गिरने से 06 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर घायल बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। घायल को तत्काल त्यूणी स्थित अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार आल्टो कार संख्या UK 07 DU 4719 पंद्राणु हिमाचल से दसौं जा रही थी। जो अटाल मार्ग पर हणस्यूं गांव के पास अनियंत्रित होकर करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई। एक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची। टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन तब तक 6 कार सवार मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा गया।
मृतकों में संजू (25) पुत्र सुख बहादुर, सूरज (25) पुत्र सुख बहादुर, शीतल (24) पत्नी सूरज, सजंना (22) पुत्री सविता देवी, दिव्यांश (11) पुत्र जीत बहादुर, यश (06) पुत्र सूरज शामिल हैं। जबकि जीत बहादुर (35) पुत्र सुख बहादुर गंभीर रूप से घायल है।